रुडकी, जुलाई 12 -- एलटी लाइन बदलने के चलते कस्बे में दिन के समय लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके चलते भीषण गर्मी में कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय को लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कस्बे में पिछले दो दिनों से जर्जर हो चुकी बिजली लाइनों को बदलने का काम किया जा रहा है। हाईवे और उसके आसपास समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि मुख्य स्थानों पर लाइन बदलने का काम किया जा रहा है। हालांकि लाइन बदलने से भविष्य में उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन इस समय भीषण गर्मी और हाईवे से होकर गुजर रही कांवड़ के कारण कस्बे में इस समय काफी लोगों की भीड़ है। लेकिन बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। दुकानदार राजेश कुमार, मोनू, आजाद सिंह आदि ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को दिनभर आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को भारी दिक्कते...