बदायूं, अप्रैल 20 -- एलटी लाइन से अचानक निकली बिजली की चिंगारी से लगी आग में किसान की आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने मिट्टी व ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल व पुलिस को दी गई, जिसके बाद लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन कर इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव बजीरपुर निवासी रतन सिंह यादव के खेत में गेहूं की पकी खड़ी फसल थी। जिसकी कटाई की तैयारी चल रही थी लेकिन कटाई से पहले शनिवार की शाम चार बजे के बाद अचानक एलटी लाइन से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसा...