गिरडीह, जुलाई 30 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत के नया सांखो गांव में मंगलवार को एलटी चालू लाइन की चपेट में आने से इसी गांव के नरेश राय 60 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस सम्बंध में बताया कि नरेश राय अपने घर में मोटर पम्प चालू करने के लिए एलटी लाइन में कनेक्शन लगा रहा था। इसी क्रम में चालू एलटी लाइन की चपेट में वे आ गये जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलने के कुछ देर बाद जब तक परिजन वहां पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया कि नरेश राय खेती किसानी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...