बुलंदशहर, मई 20 -- क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर में छत पर गए 12 वर्षीय किशोर एलटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घरों की छत के निकट से गुजर रहे बजली के तारों को हटवाने की मांग की। मूलरूप से हाथरस के रजपुरा निवासी छोटेलाल पांच-छह माह पहले खुर्जा आकर मोहल्ला आंबेडकर नगर में मिथलेश के घर किराए पर रह रहे हैं और मजदूरी करके परिवार को भरण भोषण करते हैं। उनके दो बेटी और चार बेटे हैं। सोमवार की सुबह को उनका एक 12 वर्षीय बेटा दीपक छत पर किसी कार्य से गया था। इसी दौरान वह छत के पास से गुजर रही एलटी लाइन से करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। किशोर की मौत से परिजन बिलख उठे। लोगों ने मकान की छत के निकट से निकलती एबीसी केबिल को दूर कराने और झूलते केबिल को ठीक कराने की मांग...