प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से छह व सात दिसंबर को आयोजित राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षक भर्ती के चार विषयों की परीक्षा के दौरान अनुचित साधन के उपयोग में पकड़े गए चार अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी ने आजीवन डिबार कर दिया है। साथ ही इन अभ्यर्थियों की सूची संघ लोक सेवा आयोग और अन्य राज्य आयोगों को भी भेज दी गई है। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार छह दिसंबर को कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज कानपुर में द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी संतोष कुमार (अनुक्रमांक-0512808) निवासी कौशाम्बी के स्थान पर अमर राज सोनकर निवासी कौशाम्बी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। छह दिसंबर को ही प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रयागराज में प्र...