बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात एलटी प्रियंका वर्मा पर पैथॉलाजी विभाग मेहरबान है। विभागीय संरक्षण के चलते कार्रवाई के नाम पर एलटी प्रियंका पर छुट्टी रद्द करते हुए कार्रवाई का कोटा पूरा कर दिया गया है। विभागीय संरक्षण का खमियाजा वार्ड में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। नोटिस के बाद लपरवाह कर्मचारी पर कोई विभागीय कार्रवाई के नाम पर कोरमपूर्ति होने से मेडिकल कॉलेज में कार्रवाई चर्चा का विषय बना हुआ है। मरीजों का कहना है लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों के हौंसले बुंलद हैं। तीमारदारों ने बताया इमरजेंसी में तैनात एलटी प्रियंका वर्मा आए दिन तीमारदारों से अशोभनीय व्यवहार की शिकायतें सामने आती हैं। गौरतलब है मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती मरीज का ऑपरेशन टलने के कारण एलटी ...