देहरादून, अप्रैल 26 -- देहरादून। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के आंदोलन को बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने भी समर्थन दिया। शनिवार को शिक्षा निदेशालय आए बुटोला ने मुख्यद्वार के बाहर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि सरकार को इस मामले में हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी करनी चाहिए। बुटोला ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि अपने स्तर पर वो जहां भी और जिस मंच पर आवश्यक होगा, बेरोजगारों की बात को प्रमुखता से उठाएंगे। मालूम हो कि अभ्यर्थी 16 अप्रैल से ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। आज धरने में अजय जोशी, नरेंद्र, हेमंत, योगेंद्र, रीना, पूनम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...