प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली है और एक-दो दिन में प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। छह दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी जबकि तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा है। सात दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत जबकि 21 दिसंबर को पहली व दूसरी पाली में क्रमश: गृह विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा कराई जाएगी। वहीं सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान की परीक्षा 17 जनवरी को क्रमश: सुबह नौ से 11 और तीन से पांच बजे की पाली में जबकि अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 18 जनवरी को क्रमश: सुबह...