वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को 34 केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 12 हजार 902 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि करीब 36 फीसदी यानी 7 हजार 498 अनुपस्थित रहे। सुबह 9 से 11 बजे के बीच पहली पाली में गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसमें 14,788 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 9,858 उपस्थित रहे। वहीं दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दूसरी पाली में कॉमर्स की परीक्षा में 5,612 पंजीकृत में 3,044 ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में केंद्रों में प्रवेश से पूर्व काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जाड़े में अभ्यर्थियों को मोजे, स्वेटर तक उतरवाकर जांच की गई। गौरतलब है कि इसके पूर्व छह और सात दिसंबर को भी परीक्षाएं हुई थीं।

हिंदी हि...