प्रयागराज, नवम्बर 26 -- राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छह और सात दिसंबर को प्रस्तावित चार विषयों के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। छह दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में गणित और तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी। वहीं, सात दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले आठ जिलों में कराई जाएगी। गणित के 1093 पदों के लिए 186993, हिंदी के 687 पदों के लिए 129514, विज्ञान के 1337 पदों के लिए 102953 और संस्कृत के 182 पदों के लिए 40403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार,...