बरेली, दिसम्बर 6 -- एलटी ग्रेड का एग्जाम आज शनिवार को है। बरेली में 17 हजार परीक्षार्थी हैं। ऐसे में जंक्श्न पर शुक्रवार की रात ही युवाओं की भीड़ पहुंचने लगी। शनिवार को परीक्षा छूटने के बाद ट्रेनों में भीड़भाड़ अधिक होगी। इसलिए जंक्शन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। 30 पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त डयूटी लगी है। परिवहन निगम ने भी परीक्षा को देखते हुए पुराना बस स्टैंड और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। जिससे अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। जीआरपी आरपीएफ के मुताबिक, एलटी ग्रेड परीक्षा के संबंध में प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को विशेष निर्देश मिले हैं। शुक्रवार की रात से शनिवार की रात तक सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किये हैं। जिसमें आरपीएफ जीआरपी की संयुक्त 30 कर्मचारियों की 15 टीमें लग...