मेरठ, दिसम्बर 7 -- रविवार को 30 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दो सत्रों में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) शाखा प्रा. परीक्षा संपन्न हुई। दूसरे दिन भी सख्ती रही। पारदर्शी किट, बोतल की अनुमति अंदर ले जाने की रही। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 45.84 और दूसरी में 59.91 प्रतिशत उपस्थित रही। परीक्षा में प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 11:00 बजे व द्वितीय पाली तीन से पांच बजे तक रही। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सह केंद्र व्यवस्थापक व 50 प्रतिशत बाह्य अन्तरीक्षक की तैनाती रही। विज्ञान का पेपर कठिन, सामान्य ज्ञान में घुमाकर पूछे सवाल परीक्षार्थियों ने पहली पाली में बताया कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न घुमाकर पूछे गए लेकिन विज्ञान का पेपर कुछ कठिन र...