वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, हिटी। जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा में सुबह विज्ञान और शाम को संस्कृत के परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। विज्ञान में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। वहीं संस्कृत में 40 फीसदी नदारद थे। अधिकारियों के मुताबिक शहर के 26 मतदान केंद्रों पर सुबह 9 से 11 बजे की पहली पाली में विज्ञान के 11662 परीक्षार्थियों को बैठना था, लेकिन 5630 ही मौजूद थे। 6032 ने मैदान छोड़ दिया। वहीं दोपहर 3 से शाम 5 बजे की दूसरी पाली में आयोजित संस्कृत परीक्षा में 7396 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 4731 ही पहुंचे थे। जबकि 2665 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार दोनों दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्प...