प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है। आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525 जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कुल 81 पद हैं। अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु का होना चाहिए। हालांकि आयुसीमा को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है और पिछले दो सप्ताह से अधिकतम आयुसीमा में पांच साल छूट देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...