मेरठ, जुलाई 20 -- 28 जुलाई से प्रदेशभर के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड के 7466 पदों पर आवेदन प्रक्रिया से ठीक पहले चौधरी चरण सिंह विवि ने विद्यार्थियों को राहत दे दी है। विवि ने शनिवार को बीएड फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र आज से यूनिवर्सिटी वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। बीएड फाइनल में 36 हजार छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार था। हालांकि 20 कॉलेजों के करीब डेढ़ हजार छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं मिलने से विवि ने इन कॉलेजों का रिजल्ट रोक दिया है। विवि के अनुसार जिन 20 कॉलेजों के रिजल्ट रोके गए हैं, उनसे आंतरिक परीक्षा के अंक मिलते ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 17 जुलाई को गुरुवार के अंक में 7466 शिक्षकों की भर्ती, बीएड का रिजल्ट अटका...