बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज बस्ती के इमरजेन्सी में भर्ती मरीज का लैब की लापरवाही से ऑपरेशन नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 11 सितंबर को तेज पेट दर्द की समस्या लेकर इमरजेन्सी में भर्ती हुआ। वार्ड में भर्ती मरीज को देर रात तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने कल सुबह सर्जरी करने का निर्णय लिया। चिकित्सक ने बताया मरीज में तीन यूनिट ब्लड चढ़ने के बाद सर्जरी हो सकती है। तीमारदार आनन-फनन में इमरजेन्सी में तैनात एलटी से ब्लड ग्रुप के बारे में पूछा। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने बताया जांच रिपोर्ट में ब्लड़ ग्रुप नहीं दर्शाया गया है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ब्लड ग्रुप बताने को लेकर कई घंटों तक तीमारदार को उलझाए रखा। कई घंटों तक मरीज के ब्लड ग्रुप की जानकारी नही...