देहरादून, मई 14 -- देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एलटीसी में 5400 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को हवाई सुविधा का लाभ देने पर शासन का आभार जताया। परिषद ने जल्द पुरानी एसीपी के साथ ही यात्रा, वाहन भत्ते की दरों में संशोधन की भी मांग की। परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि लंबे समय से परिषद एलटीसी में हवाई सुविधा का लाभ देने की मांग कर रही थी। इसे लेकर कई बार कार्मिक, वित्त के अफसरों के साथ हुई बैठक में एलटीसी की शर्तों में संशोधन की मांग की थी। इस मांग को शासन ने मांगते हुए बुधवार को विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है। अब नई व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम पांच दिन के आवश्यक अवकाश और 5400 रुपए ग्रेड वेतन पाने वाले कर्मचारियों को हवाई सुविधा दी गई है। महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि अब कर्मचारियों को को उम्मीद है कि जल्द शेष...