बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। पहलगाम में आतंकी हमले व भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव से हुए तनाव की मार एलटीवी व एएलटीवी पर रह रहे नागरिकों सहनी पड़ रही है। लॉग टर्म वीजा (एलटीवी) पर देश में रह रहे पाकिस्तानी लोगों से भारत की नागरिकता के लिए दोबारा से आवेदन मांगे गए है। बिजनौर जिले में 14 एलटीवी पर और 8 एएलटीवी पर रह रहे हैं। सभी को दस जुलाई से पहले आवेदन करना होगा। सभी पाक नागरिकों को भारत में आने का मकसद और परिवार में कितने लोग मौजूद हैं, इसकी भी जानकारी देनी होगी। एलआइयू विभाग ने सभी को दोबारा आवेदन करने के लिए सूचना दे दी है। पहलगाम में आतंकी हमले व भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जिले का खुफिया विभाग जिले में रह रहे पाक नागरिकों को लेकर सजग हो गया था। जिसके चलते देश में विजिट वीजा पर आए पाक नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश दे दिए गए थे। ज...