मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विभिन्न मंडलों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से उत्तर बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है। ट्रेनें देरी से चलने के कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली सात ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। देर से आनी वाली ट्रेनों में 05586 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सहरसा स्पेशल अपने नियत समय 02:55 बजे के बदले शाम 06:42 बजे 15.47 घंटे की देरी से पहुंची। मंगलवार को स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों में यह सर्वाधिक देरी से पहुंचने वाली ट्रेन रही। वहीं गोरखपुर में तीसरी लाइन के कमीशनिंग को लेकर 15708 अमृतसर कटिहारी आम्रपाली एक्सप्रेस नियत समय दोपहर 02:18 बजे के बदले शाम 06:27 बजे 4 घंटे 9 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपन...