कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली 04152 एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस में सात बैटरियां पार हो गईं। ट्रेन रुकने पर जब रास्ते में इमरजेंसी लाइट नहीं जली तो हंगामा मच गया। कंट्रोल की सूचना पर कानपुर सेंट्रल पर तीन सदस्यीय कमेटी ने चेक किया तो सात बैटरियां गायब मिलीं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एलटीटी से ट्रेन के चलने पर ही बैटरियां नहीं लगी होगी। अब वहां के मैकेनिकल के एसएसई को सूचना दे पता लगाने की खोजबीन शुरू कर दी है। 04152 एलटीटी से कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक चलती है। यह ट्रेन लगभग 24 घंटे से अधिक लेट आई। बबीना और भोपाल के बीच जब कोचों की लाइट न जली तो यात्रियों ने शिकायत की। रास्ते के स्टेशनों पर चेक किया गया तो पता चला कि लाइट में करंट नहीं आ रही है। इसके बाद पता चला कि बैटरियां ...