भागलपुर, जुलाई 5 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह नौ बजे एलटीटी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या तीन को पार करने के दौरान एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मृतक वृद्ध सुबह आठ बजे से ही रेलवे पटरी पर बैठकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना देख प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग वृद्ध की जान बचाने को दौड़े लेकिन तबतक उसकी लाश क्षत-विक्षत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाकर आरपीएफ और जीआरपी भागलपुर घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर अगले 72 घंटे तक पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...