गाजीपुर, जुलाई 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा की सुरक्षा में तैनात रविवार को एलआईयू के हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई है। 36 वर्षीय धर्मेन्द्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई। बता दें कि जनपद भदोही के ग्राम सभा अजयपुर निवासी धर्मेन्द्र वर्ष 2011 बैच में पुलिस में तैनात हुए थे। वह पिछले एक साल से सुहवल थाने पर तैनात थे। एक सप्ताह पहले ही उन्हें अभिनव सिन्हा की सुरक्षा में विशेष ड्यूटी पर लगाया गया था। मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पत्नी तनूजा सिंह और परिजन रोते बिलखते पहुंचे। धर्मेन्द्र की दो पुत्रियां हैं। उनके गांव से परिजन गाजीपुर पहुंच गए हैं। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पोस्टम...