नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता लाला किला के पास हुए विस्फोट के बाद उपराज्यपाल ने वी के सक्सेना ने पुलिस से निर्धारित सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट खरीदने या बेचने वाली इकाइयों का 'डिजिटल रिकॉर्ड' तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें खरीदार और विक्रेता की तस्वीरों के अलावा अन्य प्रासंगिक विवरण भी शामिल होने चाहिए। उन्होंने व्यस्त बाजारों और विभिन्न आईएसबीटी में कड़ाई से सुरक्षा ऑडिट करने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश 19 नवंबर को पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और मुख्य सचिव राजीव वर्मा को लिखित रूप में भेजे गए थे। ये निर्देश उपराज्यापाल के आदेश पर उठाए गए कई 'एहतियाती और रोकथाम' संबंधी उपायों का हिस्सा हैं। ज्ञात हो कि अमोनियम नाइट्रेट 10 नवंबर के विस्फोट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों में से एक था। ...