मेरठ, मई 31 -- मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका विषय एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर) समुदाय पर केंद्रित था। शुक्रवार को सम्मेलन का शुभारंभ ट्रांस जेंडर हेल्थ से निदेशक डॉ. सिमरन शेख, अक्षय राज, रोहित सैनी एवं प्रोफेसर डॉ. मनु सिंह ने किया। कॉलेज ऑफ लॉ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय से सौरभ कृपाल, एक्शन फॉर वेल बीइंग से कार्यकर्ता अभिषेक डे और सूरज तोमर ने विचार रखे। प्रोफेसर डॉ. राजिंदर दूधरा ने मीडिया समाज की धारणा को किस तरह से प्रस्तुत करता है और लोकप्रिय संस्कृति व मीडिया की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रोफेसर डॉ. संगीता लाहा ने सामाजिक स्वीकृति के बारे में बताया। प्रोफे...