लोहरदगा, अक्टूबर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार में शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक वजीर अहमद ने जेपी आंदोलन में गाए जाने वाले क्रांति गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि आज के समय में भी हमें उनके आदर्शों और किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। जेपी जी ने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लागू इमरजेंसी के विरुद्ध पूरे भारत में आंदोलन किया था। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्रों में जनता को जागरूक करें। सामाजिक बदलाव लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। संस्थान के लेखपाल धनेश्वर कुमार ने कहा कि जेपी जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उ...