प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़ (कुंडा), संवाददाता। एक मई को घर से स्कूल ले जाते समय एलकेजी की छात्रा से वैन चालक के छेड़खानी करने की घटना के विरोध में शनिवार को कुंडा के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। कस्बे की दुकानें बंद कर नारेबाजी करते हुए भारी भीड़ स्कूल के सामने पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया। इस दौरान प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर आवागमन ठप रहा। एमएलसी के आश्वासन पर चार घंटे बाद लोग स्कूल के गेट से हटे। कुंडा नगर पंचायत के एक मोहल्ले की चार वर्षीय बच्ची क्रिसेंट मॉडल स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। एक मई को उससे छेड़खानी का मामला सामने आया तो परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वैन चालक बबलू उर्फ शिव करन साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। शुक्रवार रात व्यापारियों ने मामले में बड़ा आंदोलन करने का निर्णय ले लिया। शनिवार को ...