नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- - भारत के सिंधु जल समझौते निलंबित किए जाने के बाद से आई तेजी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के शिमला समझौते को निलंबित किए जाने के ऐलान से नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर फिर से संघर्ष तेज होने की आशंका बढ़ गई है। यह माना जा रहा है कि एलओसी पर 25 फरवरी 2021 से जारी संघर्ष विराम भी अब खत्म हो जाएगा। इसके मद्देनजर सेना ने अपनी तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। वहां अतिरिक्त फौज तैनात की भी तैयारी की जा रही है। एलओसी पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं हर साल हजारों की संख्या में होती थी और इस दौरान होने वाली गोलीबारी में भारत के औसतन 40-50 जवान और नागरिक हर साल मारे जाते थे। पाकिस्तान की तरफ भी इससे कहीं ज्यादा क्षति होती थी। 2020 में संघर्ष विराम के उल्लंघन की 5133 घटनाएं हुई थी। तब भारत के 24 जवा...