नई दिल्ली, मई 4 -- पिछले दस दिनों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा रात में लगातार फायरिंग की जा रही है। सेना को आशंका है कि इस फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कराने के प्रयास किए जा सकते हैं। इसी के मद्देनजर एलओसी पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान की तरफ से हो रही ऐसी कार्रवाई पर भारतीय सेना खुद भी बेहद सतर्क है और घुसपैठ के सभी संभावित रास्तों की जबरदस्त नाकेबंदी की गई है। सूत्रों ने बताया कि बिना उकसावे के हो रही यह फायरिंग पाकिस्तान की गहरी चाल हो सकती है, क्योंकि इनमें किसी को निशाना नहीं बनाया जाता है। रात में ऐसा करना भी संभव नहीं है। पहले भी यह देखा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से कुछ स्थानों पर फायरिंग करके सेना का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जाता है, ताकि जहां फायरिंग हो रही है, सेना का ध्या...