रांची, सितम्बर 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने 2025-26 में विद्यार्थियों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा करने का स्कूलों को निर्देश दिया है। इसमें किए गए कुछ बदलाव विशेष रूप से आगामी सत्र में 10वीं की दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर है। बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के पंजीकरण के लिए स्कूलों को एलओसी देना होता है। साथ ही अब अपार आईडी भी देना होगा। बोर्ड ने कहा है कि अपार आईडी को एलओसी से जोड़ना होगा। स्कूल केवल उन्हीं छात्रों के लिए एलओसी भर सकते हैं, जिनके पास अपार आईडी है। परीक्षा में केवल वही छात्र बैठेंगे, जिनके नाम ऑनलाइन एलओसी पोर्टल के जरिये जमा किए गए हैं। हालांकि इस सत्र के लिए एलओसी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की बढ़ेगी परेशानी अपार आईडी अनिवार्य होने से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों ...