नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- सीमा सुरक्षा बल (BSF) जल्द ही कश्मीर फ्रंटियर के इलाकों, जम्मू की सुरक्षा चौकियों और राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में ऑपरेशन सर्द हवा शुरू करने वाला है। यह अभियान घने कोहरे के कारण कम दृश्यता का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए चलाया जाएगा। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अगले महीने शुरू होगा और जनवरी के अंत तक चलेगा। इसका मुख्य फोकस गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करना है। यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के ट्रंप के इस सलाहकार ने कराया था भारत-PAK सीजफायर? कौन हैं रिकी गिल जम्मू में तैनात एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, 'ऑपरेशन सर्द हवा का उद्देश्य घुसपैठ की कोशिशों को रोकना है, क्योंकि शीतकाल में घना कोहरा और धुंध ऐसी गतिविधियों के लिए अनुकूल स्थितियां पैदा कर देती हैं...