मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एलएस कॉलेज और चंद्रशील कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कांटी के बीच अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह सहयोग दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, शिक्षण तथा विकास के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि इसका लक्ष्य न केवल शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाना है, बल्कि छात्रों को विभिन्न अवसर और व्यापक ज्ञान प्रदान करना भी है। यह समझौता दोनों संस्थानों के लिए भविष्य में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साझा आयोजन में मददगार साबित होगा। इस सहयोग की शुरुआत से दोनों संस्थानों के छात्रों को नए अवसर और ज्ञान का आदान-प्रदान करने का मौका मिले...