मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एलएस कॉलेज मैदान में 17 दिनों तक होमगार्ड की बहाली होगी। इसको लेकर पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है। सोमवार को होमगार्ड के प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोकी नाथ झा ने मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया है। दो मई को डीएम के भी निरीक्षण करने की संभावना है। बताया गया कि इस बार पेट के बल गुलाटी अभ्यर्थियों को नहीं लगानी होगी। प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। प्रमंडलीय समादेष्टा ने बताया कि पांच से 22 मई तक यह बहाली चलेगी। सरकारी अवकाश के दिन बहाली की प्रक्रिया नहीं होगी। बीते सोमवार से एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है। 296 पदों के लिए करीब 18 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। बहाली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...