मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न वोकेशनल पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शुरू हो गईं। इसकी शुरुआत के साथ ही कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने विभागाध्यक्षों और समन्वयकों के साथ बैठक की। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। प्राचार्य ने विशेष रूप से प्रैक्टिकल प्रशिक्षण और छात्रों के कौशल विकास को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स का मुख्य उद्देश्य ही छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करना है। यह तभी संभव है, जब उन्हें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी मिले। प्रो. कनुप्रिया ने समन्वयकों से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी पाठ्यक्रमों में छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑन-जॉ...