मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चल रही भूख हड़ताल तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही। इस दौरान छात्रों ने कहा कि प्राचार्य की तरफ से कहा जा रहा है कि उनकी सारी मांगें मान ली गई हैं, लेकिन इसमें वास्तविकता नहीं है। कहा कि जब एक छात्रावास की मरम्मत हो चुका है और वह छात्रों के रहने के लिए अनुकूल स्थिति में है तो प्राचार्य दूसरे छात्रावास की मरम्मत का बहाना क्यों कर रही हैं। भूख हड़ताल पर बैठे इशांत, सुशांत और दीपेश ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से पूर्व में भी झूठा नोटिस निकाला गया था। इसमें लिखा था कि 16 अगस्त 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 17 अगस्त 2025 से छात्र इसमें रहने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। छात्र अब भी भटक रहे हैं। इकाई अध्यक्ष निखिल राज ने कहा कि राजभ...