मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एलएस कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल खुलेगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2023-27, 2024-28 और 2025-29 के छात्र-छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 6 से 20 दिसंबर तक किया जा सकेगा। पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन करना होगा। प्राचार्य ने बताया कि छात्रों के लिए एलएस कॉलेज का न्यू हॉस्टल और छात्राओं के लिए पीजी हॉस्टल परिसर में कॉलेज के हॉस्टल को शुरू किया जायेगा। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एलएस कॉलेज में हॉस्टल और मूलभूत समस्याओं को ठीक करने के लिए प्रदर्शन किया था। धरनास्थल पर प्राचार्य से मांगपत्र के कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी, लेकिन उसकी लिखित अधिसूचना के लिए कार्यकर्ता अड़े रहे। छात्रावास शुल्क 5100 रुपये वार्ष...