मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में बुधवार को विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित करना था। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. बी.एस. राय तथा कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा मौजूद थे। युवा मंत्रालय द्वारा नामित यूथ आइकन आदित्य मधुकर मुख्य वक्ता थे। विषय प्रवेश आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी ने कराया। संचालन कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकांत पाण्डेय ने किया। मौके पर प...