मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लंगट सिंह महाविद्यालय इकाई ने गुरुवार को बीआरएबीयू के धरना स्थल पर कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं न होने के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्राचार्य ने अब तक परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया है। वह लंबे समय से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। उनकी प्राथमिकता में छात्रों की मूलभूल सुविधा नहीं है। इकाई अध्यक्ष निखिल राज ने कहा कि हम छात्र हित की मांग प्राचार्य के समक्ष पिछले कई वर्षों से रख रहे हैं, लेकिन वे मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। कॉलेज मंत्री नेहा कुमारी ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं से संबंधित कई समस्याएं है, लेकिन प्राचार्य का ध्यान इस ओर नहीं है। वहीं, ...