मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान कॉलेज परिसर स्थित गांधी उद्यान तथा गांधी कूप के पास स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि दो अक्टूबर का यह दिन देश के दो महापुरुषों को समर्पित है। इस दिन लोग महात्मा गांधी के विचारों के साथ पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के देशप्रेम और त्याग को याद करते हैं। कहा कि महात्मा गांधी के बताए मार्ग का सच्चे हृदय से अनुसरण ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मियों को महात्मा गांधी के आदर्श पर चलने की शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. प्रमोद क...