मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में शुक्रवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत की छठी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि राष्ट्र को अपने सैनिकों व जवानों की वीरता पर गर्व है। देश के सैन्य बलों व जवानों ने सदा अपने अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया है। मातृभूमि की रक्षा के लिए वीर सपूतों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान समाज के सभी वर्गों के लिए अनुकरणीय है। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश की सशस्‍त्र सेनाओं ने सीमा पार से हुए इस हमले का सीमा पार जाकर मुहंतोड़ जवाब दिया और यह संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...