मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति के शपथपत्र के साथ स्नातक में नामांकन लिया जाएगा। नामांकन को लेकर कई कॉलेजों में मंगलवार दोपहर बाद प्रक्रिया शुरू हुई। कई कॉलेजों में एक बजे तक काउंटर बंद रहे। छात्र-छात्राएं काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि दो दिन कॉलेज बंद था। ऐसे में मंगलवार को खुलने पर प्रक्रिया शुरू करने में थोड़ी देर हुई। एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक हुई। प्राचार्य ने कहा कि विभागीय स्तर पर नामांकन के समय छात्रों से 75 उपस्थिति का शपथपत्र लेने के साथ छात्रों को नामांकन से पहले स्पष्ट निर्देश दिया जाए कि जो छात्र बिना वजह एक सप्ताह तक वर्ग से अनुपस्थित रहेंगे, उनका नामांकन रद्द कर देने का प्रावधान ह...