मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज के जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को एमएससी के उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में फेयरवेल कार्यक्रम तथा नामांकित छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने जूलॉजी विभाग में विभागीय स्तर पर एलुमनी मीट कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र भले ही कॉलेज से अपनी शिक्षा समाप्त कर रहे हैं फिर भी विभाग के शिक्षक उनके करियर से संबंधित मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। नए सत्र के छात्रों को कक्षा में नियमित उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में प्रैक्टिकल कक्षाओं का भी सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश दुबे, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. निवेदिता, डॉ. आनन्द कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हि...