मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान पूरे एक पखवाड़ा चलेगा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया के नेतृत्व में 32 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने श्रमदान कर सफाई भी की। कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल भी की गई। प्राचार्य ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...