मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन मंगलवार शाम समाप्त हो गया। इससे पहले भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने दूसरे दिन भी प्राचार्य कक्ष के बाहर ताला जड़ दिया और लंगट सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस बीच स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का एडमिट कार्ड पहुंचे विद्यार्थियों ने कॉलेज के बंद होने पर आक्रोश जताया और धरना स्थल पर पहुंए गए। इस दौरान दोनों पक्षों में भिड़ंत भी हो गई। काफी देर के बाद मामला शांत हुए। वहीं, शाम में एलएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने आंदोलन कर रहे छात्रों से बात की। मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए एक लिखित कार्यालय आदेश जारी किया। इसपर छात्रों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। एलएस ...