मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से कौशल समागम का आयोजन किया गया है। 28 फरवरी तक चले वाले इस समागम में विभिन्न जॉब रोल के लिए इच्छुक छात्रों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि एनएसडीसी द्वारा चलाए जा रहे इस महाअभियान में कॉलेज के छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने छात्रों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कॉलेज छात्रों के कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में समागम एक और महत्वपूर्ण कदम है। कहा कि समागम में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। रोजगार के लिए मार्गदर्शन मिलने के सा...