मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद उत्तर बिहार प्रांत ने प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को एलएस कॉलेज में कराया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवनीत शांडिल्य और पर्यवेक्षक डॉ. एचएन भारद्वाज थे। प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, छपड़ा और मोतिहारी से जूनियर एवं सीनियर से आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जूनियर में प्रथम स्थान ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल मोतिहारी, द्वितीय स्थान प्राइम्स पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर व तीसरा स्थान अरविंद पब्लिक स्कूल छपड़ा ने प्राप्त किया। वहीं, सीनियर में प्रथम स्थान सरस्वती शिक्षा निकेतन मोतिहारी, दूसरा स्थान प्राइमस पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर एवं तीसरा स्थान राजेंद्र कालेजियट छपड़ा रहा। डॉ. एचएन भारद्वाज, पुतुल सिन्हा, सुधीर कुमार सि...