मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई ने रविवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इसका नेतृत्व कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए। विद्यार्थियों के द्वारा की गई यह पहल न केवल परिसर को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि समाज में स्वच्छता की भावना को भी मजबूत करेगी। एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. शशिकांत पांडेय ने बताया कि अभियान में कॉलेज के सभी विभागों के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित कॉलेज की एनएसएस इकाई इस दिशा में निरंतर सक्रिय रहेगी। मौके पर डॉ. वेद प्रकाश दुबे, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. बाणेश्वर शर्मा, डॉ. दिवाकर चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. ...