मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवर को एचसीएल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में अंतिम रूप से चयनित छात्रों को ऑफर लेटर दिया गया। कंपनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर कॉलेज के चार छात्रों का चयन किया गया। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें ऑफर लेटर दिया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह कॉलेज के लिए हर्ष का विषय है कि कॉलेज के छात्र एचसीएल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की नियुक्ति प्रक्रिया में सफल हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों के करियर को संवारने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्राथमिक लक्ष्य छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक स्किल और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। एचसीएल के सहयोग से कॉलेज के सभी छा...