मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के आवासों में पीजी विभाग खोलने के विरोध में एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ ने सोमवार को आमसभा की। कर्मचारियों ने कहा कि कॉलेज के आवास में पीजी विभाग खोलने का आदेश बिना प्राचार्य की अनुमति के दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई बैंक के मकान का किराया विवि लेता है, जबकि उस जगह की मालगुजारी कॉलेज देता है। कॉलेज के प्राचार्य आवास को पूर्व कुलपति ने कॉलेज से तत्काल व्यवस्था के तहत लिया था, उसे आजतक वापस नहीं किया गया। कॉलेज कर्मचारी संघ ने तय किया कि कॉलेज की भूमि और आवास का इस्तेमाल सिर्फ कॉलेज के लिए होगा। संघ ने प्राचार्य आवास वापस देने की भी मांग विवि प्रशासन से की। संघ ने 48 घंटे में विवि को अपना आदेश वापस लेने को कहा नहीं तो कर्मचारी संघ प्रदर्शन और विवि मे...