मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के आवासों को पीजी विभाग का भवन बनाने के विरोध में मंगलवार को एलएस कॉलेज शिक्षक संघ ने बैठक की और विवि प्रशासन को अपने फैसले को वापस लेने को कहा। शिक्षक संघ ने कहा कि विवि ने एलएस कॉलेज के पांच आवासों को विवि पीजी विभाग खोलने के लिए आवंटित किया है। विवि के द्वारा इन आवासों का अधिग्रहण अनुचित है। शिक्षक संघ ने पीएनबी दामूचक के दक्षिण स्थित लेक्चरर आवास को भी मुक्त करने की मांग की है। इस मुद्दे पर शिक्षक संघ बुधवार को विवि प्रशासन से वार्ता करने भी पहुंचेगा। बैठक में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय भी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार को एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ ने भी आवासों को पीजी विभाग के भवन बनाने का विरोध किया था। प्राचार्य ने रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर विवि के पत्र को वापस लेने क...