मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया। संघ के सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भी भेंट किया। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष डॉ. सिंह ने आशा व्यक्त की कि उनकी कुशल प्रशासनिक क्षमता से विश्वविद्यालय विशेष प्रगति करेगा और कर्मचारी हित में कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान संघ ने रजिस्ट्रार को अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा। इसमें प्रमुख रूप से 25 प्रतिशत बकाए महंगाई भत्ते का अविलंब भुगतान की मांग शामिल थी। रजिस्ट्रार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और निश्चित समय सीमा के अंदर निष्पादन सुनिश्चित...